अभी तो कार्य की शुरूआत है-प्रभात झा  
 अभी तो कार्य की शुरूआत है-प्रभात झा

 



दिल्ली। भाजपा नेता प्रभात झा का राज्यसभा कार्यकाल पूरा हो गया। प्रभात झा ने अपने राज्यसभा कार्यकाल के दो टर्म पूरे सफलता पूर्वक पूरे किये है। सोमवार को राज्यसभा ने अपने वरिष्ठ सदस्य को भावुक होकर विदाई दी। उन्होंने विदाई भाषण में कई बातों का जिक्र किया। खासकर कोरोना से लड़ रहे देशवासियों के साथ पक्ष और विपक्ष की जमकर पीठ थपथपाई।
 प्रभात जी के राज्यसभा से विदाई भाषण देते हुए कहा कि कहने को ये विदाई है, मैं अपने अंतर्मन से कहता हूँ की ये काल की समाप्ति है, कार्य की समाप्ति नहीं, कार्य की तो अभी तो शुरुआत है। साथ ही उन्होंने ये भी जोड़ा कि अब मैं बाहर हूं कोई भी व्यक्ति मुझ से मिले चाहे वह किसी भी दल का हो सबका खुले दिल से स्वागत और अभिनंदन करूंगा।