मोहाली. एसएसपी कोठी के साथ पार्क में फव्वारे के लिए जमा साढ़े तीन फीट पानी में डूबकर एक युवक की मौत हो गई। यह कत्ल है या हादसा इसकी पुष्टि पोस्टमॉर्टम की विसरा रिपोर्ट के बाद ही होगी। हालांकि पुलिस ने अभी इस मामले में 174 की कार्रवाई की है। जांच अधिकारी लखविंदर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मृतक आशु का विसरा लैब में भेजा गया है। मौत के असल कारणों का पता रिपोर्ट आने के बाद ही लगेगा।
मृतक की पहचान हाउसिंग बोर्ड कांप्लेक्स मौली जागरां चंडीगढ़ के 29 वर्षीय आशु के रूप में हुई है। सुबह छह बजे एसएसपी की कोठी के पास फेज-3ए के पार्क में सैर करने आए राम तीर्थ ने पानी में भूरे रंग की लोई लपेटे एक युवक का सिर देखा। जब वह पास पहुंचा तो युवक का शव पानी में तैर रहा था। उसने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी। मटौर थाने से एएसआइ लखविंदर सिंह शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे आशु के भाई राजेश वर्मा ने बताया कि उसके पिता फेज-3बी1 में वेरका बूथ के पास बर्फ बेचने का काम करते थे। दो महीने पहले उनकी भी मौत हो गई थी। भाई आशु रोजाना शराब पीता था और उसे मिर्गी के दौरे भी पड़ते थे। राजेश ने बताया कि अक्सर कई बार आशु घर पर नहीं आता था और अपने सेक्टर-52 स्थित दोस्त के घर चला जाता था। बीती रात भी उन्होंने ऐसा ही सोचा कि वह अपने दोस्त के घर चला गया है, लेकिन सुबह पुलिस का फोन आया कि उसकी मौत हो चुकी है।
पानी में डूबकर एक युवक की मौत
साढ़े 3 फीट पानी में डूबकर युवक की मौत