भारत के स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में आज गुरूवार को मौन धारण की श्रृद्धांजलि दी जाएगी

भारत के स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में आज गुरूवार को मौन धारण की श्रृद्धांजलि दी जाएगी। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के उप सचिव डॉ. अमिताभ अवस्थी ने सभी विभागों और सभी कलेक्टरों को पत्र लिखा है। पत्र में बताया कि गुरूवार को प्रातः 11 बजे सभी कार्यालयों में उन शहीदों की स्मृति में 2 मिनट का मौन धारण कर श्रृद्धांजलि देंगे, जिन्होंने अपने जीवन का बलिदान दिया है।